जयपुर,,ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने दो साल से फरार चल रहे इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है आरोपी हत्या के मामले में कई दिनों से फरार चल रहा था आरोपी के खिलाफ दो हजार रुपए का इनाम रखा हुआ था डीसीपी (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि 19 सितंबर 2021 को आरोपी मोहम्मद अशफाक उर्फ बाबू ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मेहराज खान उर्फ बाबू साहब की कर्बला मैदान में लाठी डंडा और सरिया चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी आरोपी मोहम्मद अशफाक उर्फ बाबू गिरफ्तारी से बचने के लिए इधर उधर छिप रहा था पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही कि इतने साल उसने फरारी कहां कहां काटी पुलिस इसके साथ ही यह भी देख रही है कि इन दिनों उसने कोई अपराध तो नहीं किया है पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर अन्य जानकारियां जुटा रही है इस तरह पकड़ा आरोपी डीसीपी ने बताया कि स्थाई वारंटी को पकड़ने के लिए एडिशनल कमिश्नर कैलाश चन्द्र विश्नोई, एडिशनल डीसीपी सुमन चौधरी थानाधिकारी राजवीर सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया था टीम ने मुखबिर से सूचना मिलने के बाद आरोपी का पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद अशफाक उर्फ बाबू साहब (50) पुत्र दीन मोहम्मद वन विहार हाउसिंग बोर्ड, ईदगाह दिल्ली का रहने वाला है आरोपी की गिरफ्तारी के लिए डीसीपी कार्यालय से दो हजार रुपए का ईनाम रखा हुआ था