मोहम्मद हनीफ (संवाददाता शाहपुरा)
शाहपुरा,,-शाहपुरा शहर में वार्ड नंबर 18 के कार्यकर्तारओं की ओर से पांच दिवसीय गणेश महोत्सव का देर शाम रविवार को समापन हुआ इस अवसर पर शाहपुरा युवा विकास मंच के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा, पार्षद पुनीत कुमार भगेरिया व पूर्व पार्षद शारदा राजेश मंडोवरा ने गणेश महाराज की आरती उतारकर पांच दिवसीय गणेश महोत्सव का समापन किया इसके बाद अग्रवाल समाज के अध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल धर्मपत्नी श्रीमती कुसुम भगेरिया के साथ आरती वंदन कर भगवान गणेश को विदाई दी इस दौरान भगवान गणेश की मूर्ति को शोभा यात्रा वार्ड नंबर 18 स्थित नायकों के मोहल्ले से शुरू होकर महिलाओं व कार्यकर्ता ने पुराना दिल्ली रोड होते हुए गंगा मार्केट से तमियां बस्ती पहुंची शोभा यात्रा के दौरान भक्तगण नाचते गाते डीजे की धुनों पर विसर्जन स्थल पर पहुंचे इस दौरान भक्तों ने जमकर गणेश जी महाराज के जयकारे लगाएं इसके बाद श्याम7:30 बजे गणेश भगवान की प्रतिमा को विसर्जित किया गया