जयपुर.राजधानी जयपुर के सुशीलपुरा में मिस्टर रैंबो शूज की ग्रैंड ओपनिंग की गई. कार्येक्रम में मुख्य अतिथि हेरिटेज महापौर जयपुर नगर निगम मुनेश गुर्जर पहुंची. जहां महापौर ने फीता काटकर शॉप का उट्घाटन किया. इस दौरान पत्रकारों से बातचित में महापौर ने बताया की वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मामलो में कमी आने के बाद राज्य सरकार द्वारा दुकानदारों को छूट में राहत से दीपावली त्यौहार में बाज़ारो में एक बार फिर रौनक लौट आई है. मिस्टर रैंबो शूज इस त्यौहार सीजन में लोगों को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए शूज में काफी क्रिएटिविटि दिखा रहा हैं.इस कार्येक्रम में दशरथ सिंह पार्षद, हेमेंद्र खंगाल पार्षद, दीपक शर्मा पार्षद प्रत्याशी, समीर खान, आरिफ खान, टीपू सुल्तान, शिव लाल जांगिड़, वसीम पठान, सलमान अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.