रांची: दिव्यांग संघ के चंदन कुमार सिंह एवं उनकी टीम एक डेलिगेशन बनाकर प्रतिपक्ष के नेता पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री बाबूलाल मरांडी जी से मिलकर राज्य नि:शक्तता आयुक्त के कार्यकाल पूरा होने और नए पद की नियुक्ति के संबंध में उन्हें अवगत कराया साथ ही बताया गया कि वैश्विक महामारी करोना काल के दिनों में नि:शक्तता आ आयुक्त दिव्यांगों के संपर्क से दूर रहे कई कॉल उनके मोबाइल में जाते रहे मगर वे किसी तरीके का कोई खैर खबर और ना किसी तरीके का सहायता के लिए संज्ञान लिया साथ ही यह बताया गया कि उनका दो टर्मों का कार्यकाल पूरा हो चुका है परंतु अभी भी वह अपने पद को ग्रहण किए बैठे हैं जबकि उनका कार्यकाल पूरा होने से 6 माह पहले सरकार द्वारा या मंत्रालय द्वारा नए पद की नियुक्ति हेतु राष्ट्रीय स्तर के अखबारों में विज्ञापन दिया जाता है मगर यह भी काम अभी तक नहीं किया गया साथ ही साथ दिव्यांग जनों के क्षेत्र में बहुत सारी समस्याएं हैं परंतु नि:शक्तता आयुक्त किस क्षेत्र के लिए पद ग्रहण किए हैं यह किसी को पता ही नहीं चलता ना दिव्यांगों का कुछ समस्या का समाधान समय पर करते हैं ना ही उन्हें किसी तरह का दिव्यांग द्वारा कोई कार्य अनुशंसा हेतु कुछ कहा जाए वह भूल जाया करते हैं और ज्यादातर तो यह होता है कि वह अपना मोबाइल उठाते ही नहीं दिव्यांगजन किस हाल में है किस हालात से जूझ रहे हैं उनको इस ओर कोई ध्यान केंद्रित कराने वाला नहीं है और ना ही वह इस ओर खुद अग्रसर हैं पिछले दिनों एक दिव्यांग महिला के साथ दुष्कर्म हुआ उस पर भी इन्होंने ना कोई टिप्पणी की ना ही कोई इसी तरह का संज्ञान लिया साथ ही नौकरी के क्षेत्र में दिव्यांगों के लिए कोई बात करते हैं ना ही पढ़ाई लिखाई के क्षेत्र में यह कोई सरकार से बात करते हैं ऐसा महसूस होता है कि यह सरकारी पद का दुरुपयोग कर रहे हैं विगत 15 सालों से अपने पद पर बने हुए हैं मगर आज तक इनके द्वारा दिव्यांगों को किसी तरीके का कोई लाभ नहीं मिल पाया है विगत कई महीनों से पेंशन दिव्यांगों को नहीं मिल पाया है इस पर भी इन्होंने कोई तरह का ना संज्ञान लिया और ना ही सरकार से कोई तरह की बात की यह सारी बातें जमशेदपुर के डेलिगेशन माननीय बाबूलाल मरांडी के समक्ष रखा और दिव्यांग जनों की समस्याओं से अवगत कराया वही पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने इस दिशा में कड़े कदम उठाने का आश्वासन दिया है और कहा है कि दिव्यांगों का अन्याय सहा नहीं जाएगा किसी का कार्यकाल पूरा होने के बाद उसे निश्चित समय से नए पद की नियुक्ति होनी चाहिए।
धन्यवाद