पट्टा मिलने पर लोगों के चेहरे पर झलकी खुशी
मनोहरपुर,,महंगाई राहत शिविर व प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत तीसरे दिन बुधवार को 1600लोगो ने विभिन्न योजनाओं में लाभ लेने के लिए अपना नामांकन दर्ज कराया इस दौरान ने नगर पालिका की ओर से 27 लोगों को पट्टे भी वितरित किए गए पट्टे पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी झलक उठी पट्टा वितरण कार्यक्रम तहसीलदार महेश ओला, अधिशासी अधिकारी ऋषि देव ओला, पार्षदों प्रेम देवी, मोहन संतका की मौजूदगी में हुआ ऋषि देव ओला ने बताया कि सभी पात्र लोगों को रियायती दर पर पट्टे वितरित किए जाने की प्रक्रिया जारी है बड़ी संख्या में कस्बेवासी अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए विभिन्न काउंटरों पर मौजूद रहे इस मौके पर पालिकाध्यक्ष सुनीता प्रजापति, कनिष्ठ अभियंता पूरणमल कुमावत, मुकेश देवंदा, बीएलओ शंकर लाल बुनकर,श्योराम जाट, बाबू लाल यादव, शंकर प्रजापत,रामधन गुर्जर ,अंजना शर्मा, कैलाश बेनिवाल मौजूद रहे