मनोहरपुर में 14 अगस्त को बस स्टैंड से गांधी चौक तक निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा

 

मनोहरपुर.स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)

 

मनोहरपुर,,कस्बे के गोपीनाथजी मंदिर में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत तिरंगा यात्रा आयोजन करने के लिए सर्व समाज के सदस्यों की एक बैठक का आयोजन हुआ । इस बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने 14 अगस्त को सायंकाल 4:00 बजे से बस स्टैंड मनोहरपुर से हाथों में तिरंगा लेकर गांधी चौक तक तिरंगा यात्रा निकालने का निर्णय लिया। कार्यक्रम का समापन गांधी चौक में राष्ट्रीय गान के साथ होगा । वहीं 15 अगस्त को गांधी चौक में बड़ा दिन झंडा फहराया जाएगा । इस दौरान ने ब्राह्मण समाज अध्यक्ष सुवालाल हल्कारा , नवल बुटोल, अशोक व्यास,संपूर्णानंद शर्मा , मोहन संतका सहित उपस्थित रहे।