अंबेडकर का रथ सजा कर गाजे बाजे से निकलेगी शोभा यात्रा
मोहम्मद हनीफ (संवाददाता)
शाहपुरा -शहर स्थित डाक बंगला परिसर में बुधवार देर शाम को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं की बैठक पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी प्रह्लाद सहाय वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई समिति के सक्रिय कार्यकर्ता राजेश मंडोवरा ने बताया कि 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती का आयोजन बड़ी धूमधाम से करने का निर्णय लिया गया इस दौरान 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की शोभायात्रा पुलिस थाने के पास महात्मा ज्योतिबा फुले स्कूल से गाजे बाजे के साथ रवाना होगी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती की शोभायात्रा में ऊंट, घोड़े व ब्रास बैंड की धुनों पर शोभा यात्रा मुख्य कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेगी इस दौरान समिति के सभी कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी समिति के सदस्य रामअवतार वर्मा, जगदीश वर्मा, सेवानिवृत्त थानेदार शंकर लाल वर्मा व अमरचंद चावला में बताया कि 14 अप्रैल को आसपास गांवों और नगर पालिका क्षेत्र से हजारों की संख्या में शोभा यात्रा निकाली जावेगी शोभा यात्रा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर के अभिनंदन किया जाएगा समिति के सक्रिय सदस्य राजेश मंडोवरा ने बताया कि आगामी बैठक अंबेडकर जयंती को लेकर 8 अप्रैल को डाक बगला परिसर में शाम 5:00 बजे आयोजित की जा रही है इस दौरान मनिंदर वर्मा, गजान्नद नारनोलिया, सांवरमल बीवाल, अध्यापक मदनलाल खटावलिया, अध्यापक हीरा लाल वर्मा, प्रधानाचार्य देवी सहाय वर्मा, सुरेश फौजी, वृद्धि चंद वर्मा, मनीष गोदारा, अक्की वर्मा, ओमप्रकाश रेगर सहित लोग मौजूद थे