जयपुर,, पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने कहा कि प्रदेश स्तर पर मार्च माह में अपराधियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन व्रज प्रहार से 9 प्रतिशत अपराध घटा है उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा ऑपरेशन के तहत 5137 टीमों ने 13,600 ठिकानों पर दबिश देकर 20,542 बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनमें 47 बदमाशों के खिलाफ राजपास एक्ट में इस्तगासा पेश किया, जिनमें 7 बदमाशों को राजपास में निरूद्ध किया जा चुका। इसके अंतर्गत अब तक कुल 11,512 हिस्ट्रीशीटर में से 2,471 की सम्पत्ति का रिकॉर्ड संधारण किया गया और 35 अपराधियों की सम्पत्ति पर कार्यवाही के लिए आईटी विभाग व स्थानीय निकायों को सूचित किया है पुलिस कार्रवाई में 46 बदमाश हुए घायल मिश्रा ने बताया कि पुलिस पर हमला कर हिरासत से भागने का प्रयास करने वालों पर पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। वर्ष 2023 में 21 अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिस पर जवाबी कार्रवाई में उन्हें गोली लगी इसके अलावा 25 अपराधी पुलिस कस्टडी से भागने के प्रयास में घायल हुए एडीजी दिनेश एमएन ने आज भी जेल से गैंगस्टरों द्वारा गैंग को ऑपरेट करने की जानकारी दी और ऐसे बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने की जानकारी दी पुलिस ने चलाया एरिया डोमिनेशन व रेड एण्ड सर्च अभियान डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया राजस्थान पुलिस की ध्येय वाक्य “आमजन में विश्वास एवं अपराधियों में भय” के अनुरूप राज्य स्तरीय व्यापक “एरिया डोमिनेशन व रेड एण्ड सर्च अभियान” प्रारम्भ करने से पूर्व समस्त जिलों एवं रेंजो द्वारा गहराई से होमवर्क किया गया रेंज महानिरीक्षक स्वयं कन्ट्रोल रूम में और पुलिस अधीक्षकों द्वारा फील्ड में रहकर अभियान को सफल बनाने के लिए समन्वित रूप से कार्य किया