जयपुर,,डीएसटी टीम उत्तर और सुभाष चौक थाना पुलिस ने ड्रग्स माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को पकड़ा हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से 6.50 ग्राम स्मैक, 63 ग्राम गांजा और बिक्री की रकम 10 हजार 800 रुपए बरामद किए हैं। पुलिस इसके साथ ही यह भी पता लगा रही है कि आरोपी के साथ और कितने लोग स्मैक बेचने का काम करते हैं डीसीपी (उत्तर) परिस देशमुख ने बताया कि पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव की ओर से चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सभी थानाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में मादक पर्दाथ बेचने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इस पर एडिशनल डीसीपी सुमन चौधरी, एसीपी महावीर सिंह मीणा, टीम प्रभारी रामफूल मीणा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम को सूचना मिली थी कि हरिजन बस्ती कच्चा बन्धा सामुदायिक भवन के पास नाले के किनारे एक व्यक्ति स्मैक बेच रहा हैं। इस पर थानाप्रभारी जयप्रकाश पूनिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी अविनाश सिंह उर्फ रवि (३२) हरिजन बस्ती, कच्चा बन्धा सुभाष चौक का रहने वाला हैं। पुलिस ने उसके पास से स्मैक और बिक्री की रकम बरामद की हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही हैकि वह स्मैक कहां से लाता था और कितने रुपए में उसे मिलती थी और वह किन लोगों को इसे बेचता था। पुलिस आरोपी के नेटवर्क को खंगालने का प्रयास कर रही हैं।