जयपुर,,यातायात पुलिस बदमाशों को पकड़ने के साथ साथ नेक काम भी कर रही है विश्वकर्मा में तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने सड़क पर गिरे बैग को असली मालिक को लौटा दिया। पर्स में 4800 रुपए, मोबाइल, ब्लूटुथ घड़ी और जरूरी कागजात सहित अन्य सामान रखा हुआ था जानकारी के मुताबिक विश्वकर्मा सीकर रोड पर ट्रैफिक पुलिस प्वाइंट पर यातायात पुलिसकर्मियों को रोड के उपर के लावारिस बैग रखा हुआ मिला। ट्रैफिक हैड कांस्टेबल मामराज चौधरी ने जन आधार कार्ड के नंबर लेकर कंट्रोल रूम से मोबाइल नंबर प्राप्त कर महिला को फोन किया बैग की मालिक दो बहनें पूजा टिक्कीवाल एवं नीलू टिक्कीवाल ने बताया कि हम एक्टिवा से खाटू श्याम जी दर्शन करने जा रही थी रोड नं 9 पर पता ही नहीं चला कब बैग गिर गया हरमाड़ा थाना पार करने के बाद बैग देखा तो वह गायब था हमने बैग मिलने की छोड़ दी थी उम्मीद पूजा ने बताया कि जब वह खाटूश्याम जी दर्शन करने जा रही थी, तो रास्ते में बैग कब गिर गया उन्हें पता हीं नहीं चला हालांकि हरमाड़ा की तरफ जाने के बाद उन्हें मोबाइल चैक किया तो बैग गायब मिला पूजा ने बताया कि बैग में पैसे के साथ साथ कई जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे वह बैग को लेकर परेशान थी, ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने फोन कर बताया कि उनका बैग सही सलामत उनके पास रखा हुआ है। जब वह ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के पास पहुंची तो उन्होंने बैग लौटा दिया महिलाओं ने इस प्रशंसनीय कार्य के लिए पुलिसकर्मियों एवं खाटू श्यामजी को धन्यवाद दिया इस सराहनीय कार्य में मामराज चौधरी हेड कांस्टेबल, सुमन चौधरी, राजेंद्र चौधरी, हरिनारायण सैनी का विशेष योगदान रहा स्थानीय निवासियों एवं विश्वकर्मा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जगदीश प्रसाद यादव ,हरिओम जन सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष पंकज गोयल, समाजसेवी झाबरमल चौधरी आदि ने सभी पुलिसकर्मियों को माला पहना कर प्रशंसनीय कार्य के लिए सम्मानित किया