जयपुर की ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने मोबाइल स्नेचर और लूट के मोबाइल खरीदने वाले को रविवार दोपहर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे गए 10 मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों से कई अन्य वारदातों के साथ माल बरामदगी के प्रयास किए जा रह है डीसीपी (ईस्ट) प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने बताया कि मोबाइल स्नेचर चेतन सैनी उर्फ लाला (26) निवासी बरकत नगर टोंक फाटक बजाज नगर हाल ज्ञान मार्ग संजय सर्किल और खरीदार संदीप सैनी (20) निवासी महेंद्रगढ़ हरियाणा को गिरफ्तार किया है आरोपी संदीप सैनी की बैदजी का चौराहा निवारू रोड पर न्यू स्मार्ट मोबाइल रिपेयर की दुकान है। रविवार दोपहर मुखबिर की सूचना पर दुकानदार संदीप सैनी को पकड़ा गया सख्ती से पूछताछ में आरोपी ने चोरी के मोबाइल चेतन सैनी से खरीदना बताया। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी चेतन सैनी को भी पकड़ लिया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के कब्जे से लूट के 10 मोबाइल बरामद किए है पूछताछ में आरोपी चेतन सैनी ने बताया कि वह राहगीरों से मोबाइल स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देता। औने-पौने दाम में संदीप को बेचकर स्मैक व गांजा के नशे की लत को पूरा करता था पुलिस ने चेतन के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक भी जब्त कर ली है