स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
आधे घंटे तक फंसे रहे तीन कार सवार यात्री राष्ट्रीय राजमार्ग 48 से पर करीब आधे घंटे लगा जाम दिल्ली से जयपुर की ओर जा रहे थे कार सवार माधोवेणी कि संकरी पुलिया का है मामल
मनोहरपुर,,थाना इलाके मैं राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर दिल्ली से जयपुर की ओर जाने वाली सड़क पर शुक्रवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में ट्रेलर की पीछे से टक्कर लगने से एक कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। हादसे के बाद इसमें सवार तीन जने बुरी तरह से फंस गए जिनको मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत करके करीब 30 मिनट बाद में कार से बाहर निकाला।जिन्हें एम्बुलेंस से चंदवाजी स्थित निम्स अस्पताल में पहुंचाया मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया हादसे के बाद ट्रेलर चालक ने अपने साथ अप्रिय घटना होने के अंदेशे के चलते ट्रेलर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। हादसे के बाद पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार एवं ट्रेलर को सुरक्षा की दृष्टि से थाना परिषर लाकर खड़ा किया है जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर स्थित माधोवेणी नदी की संकरी पुलिया के पास एक तेज गति से आते हुए ट्रेलर ने असंतुलित होते हुए आगे चल रही एक कार के पीछे से टक्कर मार दी हादसा सुबह करीब 10:00 बजे हुआ था। ट्रेलर की टक्कर से कार पूरी तरह से चकनाचूर होकर पिचक गई जिससे इसमें सवार तीन जने जयपुर निवासी लाल साहब, कविता गर्ग,व नितिन गर्ग बुरी तरह से फंस गए मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद ही ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। जिन्होंने कार के शीशे तोड़कर कठोर परिश्रम करके करीब आधा घंटे बाद में तीनों यात्रियों को बाहर निकाला जिनकी हालत नाजुक थी । मौके पर पहुंची हाईवे एंबुलेंस की सहायता से घायल मरीजों को निजी अस्पताल में पहुंचाया । थाना अधिकारी मनीष कुमार शर्मा सहित पुलिस दल मौके पर पहुंचा। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया।(निस.) करीब 1 किलोमीटर दूर तक लगा जाम हादसे के बाद में राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया जाम बढ़कर 1 किलोमीटर दूर तक पहुंच गया ।जिसके जिसके चलते बहाने सब इस लाइन से होकर गुजरने लगे जिसे सर्विस लाइन ने भी पूरी तरह से जाम हो गई सूचना पर पहुंची हाईवे क्रेन की सहायता से दोनों वाहनों को राष्ट्रीय राजमार्ग से हटाकर थाना परिसर में लाकर खड़ा किया गया। इसके बाद में यातायात सुचारू हो पाया ये हुए घायल हादसे में जयपुर निवासी लाल साहब, कविता गर्ग , वनितिन गर्ग को चोट लगने से घायल हो गए