स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)

 

 

महिलाओं के समूह ने मणिहारी सामान की दुकानों पर की जमकर खरीदारी

 

मनोहरपुर,, खोरालाड़खानी स्थित  टैक वाले भैरव बाबा का वार्षिक मेलें व भंडारे का आयोजन गुरुवार को  हुआ। इस दौरान भैरू बाबा के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मेले में  सुबह से ही महिलाएं व पुरुष सहित बच्चों  का समूह अपने हाथों में बाबा का भोग लंग व बतासे तथा  ध्वज लेकर मेला परिसर को बाबा भैरू के जयकारों से गुंजायमान कर रहे थे। वही विभिन्न स्थानों से आने वाली पदयात्राओं के पदयात्री डी. जे. की मधुर स्वर लहरी पर नाचते गाते हुए दंडवत  धोक लगाकर  मेला स्थल पहुंचे। जहां उन्होंने भैरव बाबा के समक्ष  ध्वज अर्पित कर अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। बाबा भैरव की मनोहारी झांकी सजाई गई।मेले में सत्संग व नेहड़ा कार्यक्रम का  आयोजन  हुआ।इसमें  नेहड़ा गायकों ने भैरव बाबा के भजनों की व नेहड़े की मनभावन प्रस्तुतियां देकर उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।  मेले में महिलाएं अपने बच्चों के साथ खरीददारी करती हुई दिखाई दी।  हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारे में  पंगत प्रसादी  ली।  छारसा जोहड़ा धाम के संत  ऋषिकेशद्वाराचार्य छबिलेशरण ( छीतरदास) ने पहुंचकर मेले में पधारे भक्तों को आशीर्वाद दिया।  मेला कमेटी ने संत श्री का सम्मान करते हुए भेंट प्रदान की।  इस दौरान सरपंच ईश्वर जाट, पूर्व विधायक फूलचंद भिंडा, कन्हैया लाल ऐचरा, सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे