जयपुर,, राजधानी जयपुर में वाहन चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है वाहन चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है झोटवाड़ा पुलिस ने वाहन चोरी के अलग-अलग मामले में पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक मारुति वैन व दो मोटरसाइकिल जप्त की है थानाधिकारी घनश्याम सिंह ने बताया कि लगातार बढ़ती वाहन चोरियों को देखते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरा व मोबाइल की तकनीक की सहायता से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है इसमें आरोपी किशनगढ़ अजमेर निवासी आमिर, करधनी निवासी राहुल शेखावत, सीकर स्थित बढाडर निवासी सुनील सिंह गौड़, मोहित कुमार दानोदिया, सीकर स्थित दादिया निवासी हेमराज बलाई को गिरफ्तार किया गया है पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है पुलिस का मानना है कि आरोपियों से और भी चोरियों का खुलासा हो सकता है