जयपुर,,झोटवाड़ा थाना पुलिस ने कोटा ग्रामीण के कुख्यात नकबजन को पकड़ लिया पुलिस ने उसके कब्जे से एक नकब और नकबजनी का माल बरामद कर लिया आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी दो दर्जन मामले दर्ज चल रहे है आरोपी वारदात करने में इतना माहिर है कि वह रुप बदल बदल कर वारदातों को अंजाम देता है आरोपी नशे का सेवन करने में भी माहिर है पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है डीसीपी (पश्चिम) वंदिता राणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सादिक हुसैन (34) पुत्र मोहम्मद सुबराती तलहेटी मौहल्ला कैथून कोटा का रहने वाला है पुलिस ने बताया कि 11 अप्रेल 2023 को परिवादी सत्य नगर झोटवाड़ा निवासी प्रद्युमन सिंह शेखावत ने थाने में मामला दर्ज करवाया था जिसमें बताया कि 10 अप्रेल को वह परिवार के साथ सत्य नगर झोटवाड़ा वाले प्लाट पर रुका हुआ था इसी दौरान उसके पास मौसा का फोन आया जिसमें बताया कि घर में कोई चोर घुसा हुआ है जब वह मकान पर पहुंचा तो एक लड़का दीवार कूदकर भाग गया जब वह कमरे में पहुंचा तो अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था चोर घर में रखे सोने चांदी के आभूषण और रुपए चुराकर ले गया था इस तरह पकड़ा आरोपी आरोपी को पकड़ने के लिए एसीपी प्रमोद स्वामी, थानाधिकारी घनश्याम सिंह राठौड़ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया टीम ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे और पूर्व के चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ कर मुखबिर नियुक्त किए 11 अप्रेल को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से मिलान कर आरोपी सादिक हुसैन को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने उसके कब्जे से चुराया हुआ माल बरामद कर लिया