जयपुर,,राजधानी जयपुर में झोटवाड़ा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने नकबजनी की बड़ी वारदात का पर्दाफाश करते हुए 3 नकबजनों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार आरोपियों में शोएब उर्फ सेफुडा, शाहरुख खान और मकसूद है पुलिस ने आरोपियों से चुराए गए सोने चांदी के जेवरात और 90 हजार की नगदी बरामद की है पुलिस रिकॉर्ड में आरोपियों के खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा चोरी नकबजनी के आपराधिक मामले विभिन्न थानों में पाए गए हैं परिवादी मोहम्मद मेराज गोरी ने झोटवाड़ा थाने पर 22 दिसंबर को मुकदमा दर्ज कराया था। परिवादी और उसका परिवार किसी काम के सिलसिले में मुजफ्फरनगर गए हुए थे इसी दौरान पीछे से चोर आए और दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे। अलमारी के ताले तोड़त शातिर चोर करीब 5 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और 1 लाख की नगरी चुरा ले गए पड़ोसियों की सूचना पर परिवादी को मामले की जानकारी मिली। मामले की जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने नकबजनी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया और तीनों आरोपी को दबोच लिया पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त दो बाइक भी जप्त की हैं पुलिस की मानें तो आरोपी सूने मकानों की रेकी करते और नशा करने के लिए चोरी और नकबजनी की वारदातों को अंजाम देते हैं। आरोपियों ने मोहम्मद मेराज गौरी के घर से चुराए गए जेवरात और नगदी को भी एक खंडहरनुमा मकान में छुपा दिया था। जब पुलिस ने इनको दबोचा तो इनसे चुराया गया पूरा माल बरामद कर लिया फिलहाल पुलिस की टीम पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है