जयपुर,, टोंक रोड स्थित होटल क्राउन प्लाजा में आज केएनसी सर्विसेज और ज्वेलरी मशीनरी एंड एसेसीरीज के द्वारा गोरेगांव मुंबई में 5 से 8 अप्रैल तक आयोजित होने वाले ज्वेलरी मशीनरी ओर एलाइड इंडिया इंटरनेशनल एक्सपो का प्रि सेमिनार आयोजित किया गया जिसमें जयपुर के ज्वैलरी मैन्युफैक्चरर को आमंत्रित किया गया ! जे एम ए आई आई ई के कनवेनियर सतपाल कपूर ने बताया की है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्वेलरी मशीनरी और एलाइड प्रोडक्ट की पहली एग्जीबिशन है जिसमें ज्वेलरी मैन्युफैक्चर को आमंत्रित किया गया है ! इस मौके पर के एन सी सर्विसेज की एमडी क्रांति नागवेकर ,जे एम ए फोरम के चेयरमैन फरहाद सेथना, ज्वाइंट सेक्रेट्री पराग गांधी ,कमेटी मेंबर बंटी जी, केएनसी सर्विसेस से तपन कुमार और रोहित मेटिया उपस्थित थे एग्जीबिशन का आयोजन के एन सी सर्विसेज के द्वारा होगा जबकि इन एसोसिएशन विद जे एम ए फोरम होगा ,जयपुर से उपस्थित ज्वेलरी मैन्युफैक्चर अभिषेक सांड डायरेक्टर सेवीऔ ज्वेलर्स, विनायक ज्वेलर्स से अनिल जी, फैशन इमिटेशन ज्वेलरी मैन्युफैक्चरिंग के रमेश गुप्ता, रोहित कोटावाला ,अनिल गर्ग सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे