जयपुर,, जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि.यानि जेसीटीएसएल में लंबे समय से चेयरमैन पद खाली पड़ा था जिसके चलते सरकार ने आईएएस अजिताभ शर्मा को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है सरकार के इस निर्णय को ग्रेटर नगर निगम महापौर जल्द ही सरकार को पत्र लिखेंगी और खुद को चेयरमैन बनाने की मांग करेंगी दरअसल, जयपुर में दो नगर निगम बन गए हैं पहले जेसीटीएसएल का चेयरमैन महापौर को बनाया जाता था मगर दो निगम होने की वजह से दोनों महापौर ही चेयरमैन बनने का दावा कर रही थीं इसके चलते लंबे समय से पद को भरा ही नहीं गया। अब सरकार ने आईएएस अधिकारी को इस पद पर लगाया तो जयपुर के दोनो निगमों की महापौर ने इस पर असंतोष जाहिर किया है इससे पहले पूर्व मेयर अशोक लाहोटी, निर्मल नाहटा, विष्णु लाटा जेसीटीएसएल के चेयरमैन रह चुके हैं। हालांकि सरकार के इस निर्णय को विवाद से बचने का रास्ता माना जा रहा है। सरकार के सामने संकट था कि दो में से एक नगर निगम में कांग्रेस का और दूसरी में भाजपा का बोर्ड है। हैरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर ने कहा कि यदि महापौर को चैयरमेनशिप मिलती है तो सबसे पहला हक हैरिटेज निगम का बनता है कयोंकि हैरिटेज सिटी में सर्वाधिक पर्यटकों का आगमन रहता हैं ऐसे में इसकी चैयरमेनशिप पर उनका पहला अधिकार हैं उधर शील धाभाई भी सरकार को पत्र लिखकर खुद को चेयरमैन बनाने की मांग करेगी