सरिता सोनी
जयपुर,,पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर देशमुख परिस आई.पी.एस. ने बताया कि परिवादी थी इरफान S/o ईदा खान जातिमुसलमान उम्र 47 साल निवासी टोली मोहल्ला, नोजिल थाना नोजिल जिला मथुरा यु.पी. हाल किरायेदार बबलू भाई का मकान, नागतलाई कली का भट्टा, दिल्ली
बाईपास रोड गलतागेट जयपुर ने पुलिस थाना गलतागेट पर रिपोर्ट पेश की कि मेरा लङका शाहिर खान की शादी मेरे पडोसी गुलफाम की लड़की शहनाज के साथ हुई थी।
मेरे लड़के शाहिर को रात को करीब 10-11 बजे उसके ससुराल वालो ने बुलाया था उनके बुलाने पर मेरा लडका वहाँ गया तो वहाँ मेरे लडके के साले नदीम,आरिफ,फय्युम
व नईम ने मिलकर मेरे बेटे के साथ मारपीट की। नईम ने चाकू से मेरे बेटे शाहिर खान के चोट मारी व नदीम,आरिफ व फय्युम ने पकड़ कर जान से मारने की नियत से
मारपीट की जिससे मेरे बेटे की मौत हो गई। जिस पर थाना गलतागेट पर अभियोग संख्या 180/2021 धारा 302,34 भा.द.स. दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया।गठन पुलिस टीम का विवरणब पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर ने बताया कि सुमित गुप्ता अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम के सुपरविजन मे एंव सुनिल प्रसाद शर्मा आरपीएस सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज जयपुर उत्तर के निर्देशन में थी सतीश चन्द पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना गलतागेट के नेतृत्व में कानि.
हरदयाल न. 3672, कानि, कानाराम न. 9033, कानि पवन न. 12048 की टीम का गठन किया जाकर अभियुक्तगण की शीघ्र दस्तयावी बाबत निर्देशित किया गया था। गठित टीम द्वारा प्रकरण हाजा में नामजद चारो आरोपीगण को दस्तयाब कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है अभियुक्तगण आरिफ पुत्र स्व. गुलफाम जाति मुसलमान उम्र 25 साल निवासी मकान न. 957, मच्छी मार्केट, इमाम चौक, घाटगेट पुलिस थाना रामगंज जयपुर हाल मकान न. बी-275, नागतलाई कल्ली का भट्ठा पुलिस थाना गलतागेट जयपुर 2. नदीम पुत्र स्व. गुलफाम जाति मुसलमान उम्र 20 साल निवासी मकान न. 957, मच्छी मार्केट, इमाम चौक, घाटगेट पुलिस थाना रामगंज जयपुर हाल मकान न. बी-275, नागतलाई कल्ली का भट्ठा पुलिस थाना गलतागेट जयपुर 3. नईम पुत्र स्व. गुलफाम जाति मुसलमान उस 22 साल निवासी मकान न.
957, मच्छी मार्केट, इमाम चौक, पाटगेट पुलिस थाना रामगंज जयपुर हाल मकान न. बी-275, नागतलाई कल्ली का भट्ठा पुलिस थाना गलतागेट जयपुर 4. फईम पुत्र स्वं.गुलफाम जाति मुसलमान उम्र 19 साल निवासी मकान न. 957, मच्छी मार्केट, इमाम चौक, घाटगेट पुलिस थाना रामगंज जयपुर हाल मकान न. बी-225, नागतलाई
कल्ली का भट्ठा पुलिस थाना गलतागेट जयपुर हत्या का कारण – अनुसंधान से सामने आया कि मृतक शाहिर अपनी पत्नी श्रीमती शहनाज के साथ आये दिन शराब के नशे में मारपीट करता रहता था। मृतक आरोपीगणों के पास के मकान में किराये से निवास कर रहा था। घटना के दिन मृतक शाहिर एंव आरोपी नईम ने एक साथ बैठकर शराब पी तथा शराब पीने के बाद मृतक शाहिर का उसकी पत्नी के साथ झगडा हो गया जिसका पक्ष आरोपी नईम ने लिया जिससे झगडा बढ़ गया उसी दौरान मृतक के साल नदीम, फईम व आरिफ ने मृतक के साथ मारपीट की। मुल्जिम नईम ने मृतक के उपर चाकू से वार करके घायल कर दिया जिसकी याद में मृत्यु हो गयी।