जयपुर,,जवाहर नगर थाना पुलिस ने शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की छह बाइक बरामद की हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने गैस सिलेण्डर चोरी की एक दर्जन वारदात भी कबूली हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर अन्य जानकारियां जुटा रही है डीसीपी (पूर्व) डॉ राजीव पचार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शाहिद मोहम्मद उर्फ आमिर (23) रहमान कॉलोनी मानबाग जयसिंहपुरा खोर हाल खानाबदोश खानिया बंधा गोनेर रोड का रहने वाला हैं। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में जवाहर नगर निवासी ब्रिजेश कुमार स्वर्णकार ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि 12 अगस्त को नीलकंठ महादेव में पूजा करने के लिए गया था। पीछे से उसकी बाइक चोरी हो गई। इस पर पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों और मुखबिर की सूचना पर आरोपी की पहचान कर शाहिद मोहम्मद उर्फ आमिर को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने उसके कब्जे से 6 बाइक बरामद कर ली शातिर किस्म का है बदमाश पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शाहिद शातिर किस्म का बदमाश है पूछताछ में उसने बस्सी, कानोता, खोह नागोरियान, जवाहर नगर, मालवीय नगर और जयपुर शहर के अन्य विभिन्न स्थानों से करीब एक दर्जन बाइक चोरी तथा थाना खोह नागोरियान के क्षेत्र से गैस सिलेण्डर की चोरी की वारदात करना स्वीकार कर लिया। पुलिस पकड़े गए आरोपी से चोरी की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही हैं