जयपुर,, के जवाहर नगर थाना पुलिस और डीएसटी जयपुर पूर्व ने भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा लगा रहे दो जनों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 9 मोबाइल, 1 लैपटॉप, 1 एलईडी और 10 लाख रुपए के सट्टा हिसाब का रजिस्टर बरामद किया हैं खोहरी संजय उर्फ मुन्ना हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिस पर चलाई गोली तो पुलिस ने पैर में गोली मारकर किया घायल एडिशनल डीसीपी (पूर्व) अवनीश कुमार ने बताया कि जयपुर शहर में क्रिकेट मैचों पर ऑनलाइन अवैध सट्टा लगाने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे इस पर एसीपी आदर्श नगर, थानाधिकारी पन्नालाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जवाहर नगर थाना क्षेत्र में स्थित मकान नम्बर 293 ए सिंधी कॉलोनी जयपुर नगर जयपुर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वन डे क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाया जा सका रहा है इस पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी सिंधी कॉलोनी जवाहर नगर निवासी शैलेन्द्र कुमार मंगलानी और सेक्टर-2 जवाहर नगर जयपुर निवासी अभिषेक श्रीचन्दानी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से सट्टे के समय काम में लिए जाने वाले उपकरण, लैपटॉप, एलईडी, टीवी, 9 मोबाइल और सैटअप बॉक्स सहित कई चीजों को जब्त किया गया। टीम पकड़े गए आरोपियों से पता लगा रही है कि वह कितने दिनों से सट्टा लगाने का काम कर रहे है और इसमें और कितने लोग शामिल है पुलिस का मानना है कि आरोपियों से उनके नेटवर्क के बारे में जानकारी मिल सकती हैं