मनोहरपुर ,,कस्बे आसपास के इलाके में मंगलवार को जलझूलनी एकादशी हर्षोल्लास से मनाई जाएगी। वही  मुख्य बाजार स्थित वामन मंदिर में बुधवार को भाद्रपद द्वादशी  (वामन द्वादशी) पर वामन जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा वामनदेव  मंदिर के पुजारी श गोपाल लाल ने बताया बुधवार को  वामन जन्मोत्सव को मनाया जाएगा मंगलवार को अखंड रामायण पाठ प्रारम्भ होंगे  जिनका समाप्ति बुधवार को होगी वामन  जयंती के मौके पर वामनदेव मंदिर में पुष्पों से मनोहारी श्रंगार, गुब्बारों से श्रंगार करके वामन भगवान की प्रतिमा को सजाया जाएगा  सुबह 9 बजे से 12 बजे तक 3 घंटो तक भजनों से ठाकुर जी का मान मनुहार होगा 12,00बजे महाआरती के बाद प्रसाद वितरण होगा