जयपुर,,जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने गांजा बेचने के मामले में एक महिला सहित दो जनों को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया हैं। एडिशनल कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि शहर मेंं अवैध मादक पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ थानाधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इस पर एडिशनल डीसीपी सुमन कविया, एसीपी आमेर चन्द्र सिंह रावत और थानाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जयसिंहपुरा खोर में एक महिला और व्यक्ति अवैध गांजा बेचने का काम करते हैं। इस पर टीम ने जयसिंहपुरा खोर क्षेत्र के सायपुरा पुरानी पुलिस चौकी जमवारामगढ़ पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को पकड़ा हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजू प्रजापत (52) पुत्र चौथमल ग्राम सायपुर जयसिंहपुरा खोर का रहने वाला हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 110 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया हैं। पुलिस ने गांजा बेचने के मामले में एक महिला को भी पकड़ा हैं। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि लालवास नाई की थड़ी जमवारामगढ़ में एक महिला गांजा बेच रही हैं। इस पर पुलिस टीम ने दबिश देकर महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से 150 ग्राम गांजा बरामद किया हैं। पकड़ी गई महिला हंसा सांसी (३०) पत्नी मुकेश टोडारायसिंह नगर टोक हाल लालवास जयसिंहपुरा खोर की रहने वाली हैं। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह गांजा कहां से लेकर आए थे और किन लोगों को बेचा करते थे।