जयपुर. हैरिटेज नगर निगम के वार्ड—86 में विधायक रफीक खान का क्षेत्रीय पार्षद उमरदराज ने समर्थकों के साथ विरोध किया काले झंडे उठाकर नारेबाजी। हालांकि, स्थिति को भांपते हुए विधायक कार्यक्रम में पहुंचे ही नहीं पार्षद का कहना है कि सुबह निगम के अधिकारी फोन कर कहते हैं कि आपके वार्ड में दो वाटर कूलर लगे हैं, उनका विधायक उद्घाटन 12 बजे करेंगे। इस पर आपत्ति जताई क्योंकि, अन्य पार्षदों को एक दिन पहले ही निगम की ओर से सूचना दे दी गई थी। निगम के ही कर्मचारी ने लोकार्पण पटि्टका मेरे ऑफिस में रख दी वहीं, इस मामले पर विधायक रफीक खान का कहना है कि विरोध क्यों किया, मुझे नहीं मालूम कई वार्डों में वाटर कूलर और हाई मास्ट लाइटों के के उद्घाटन किए थे ये था कार्यक्रम
वार्ड 79, 80, 81 और 86 में करीब महीने भर पहले वाटर कूलर लगवाए थे। इनका विधायक शनिवार को उद्घाटन करने पहुंचे। वार्ड—86 में अंसारियों का मोहल्ला मस्जिद के सामने और इमाम चौक के मोहल्ला महावतान में वाटर कूलर का उद्घाटन करना था दोनों के बीच नया नहीं है विवाद विधानसभा चुनाव से ही दोनों के बीच विवाद है। इसके बाद जब उप—महापौर के उम्मीदवार की बारी आई तो पार्षद उमरदराज ने सीधे पर तौर पर विधायक पर आरोप लगाए थे। उन पर राजनीति करने के आरोप लगाए थे