सरिता सोनी

जयपुर,प्रदीप मोहन शर्मा पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम ने बताया कि प्रदेश में छोटे बच्चो की
गमशुदगी की घटित होने वाली के मध्य नजर रखते हुऐ. श्रीमान पुलिस महानिदेशक जयपुर के द्वारा अपने
पत्रांक 125 द्वारा जयपुर शहर जिले में
गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश हेतु विशेष अभियान “मिलाप-1″ चलाया जा रहा है।
आसिफ खान पुत्र मुन्ना खान जाति तेली मुसलमान उम्र 22
साल निवासी 222 गडरपुरा मौहल्ला थाना निहानगंज जिला धोलपुर हाल मकान नम्बर 283 कमला
नेहरू नगर हसनपुरा सी, पुलिस थाना सदर, जयपुर ने उपस्थित थाना होकर एक रिर्पोट पेश की
कि मेर भाई समीर खान पुत्र मुन्ना खान जाति तेली मुसलमान उम्र 16 साल निवासी 222
गडरपुरा मौहल्ला थाना निहानगंज जिला धोलपुर हाल मकान नम्बर 283 कमला नेहरू नगर
हसनपुरा सी, पुलिस थाना सदर, जयपुर जो समय करीबन 6 पीएम पर घर
से बिना बताये कही चला गया है, जो आज दिनांक घर वापिस नहीं आई है। जिसको आसपास
मिलने की हर संभव जगहो पर तलाश किया परन्तु कही नही मिली। आदि रिपोर्ट पर एफआईआर न

41/2021 धारा 363 भादस में कायम कर अनुसंधान शुरू किया गया। वारदात की गम्भीरता देखते
हुऐ बच्चे की तलाश हेतु श्रीमान अति. पुलिस उपायुक्त महोदय जयपुर (पश्चिम) प्रकाश शर्मा आर. पी.
एस. के निर्देशन में, नवाब खान आर. पी. एस एसीपी सदर के सुपरविजन में थानाधिकारी सदर
पृथ्वीपाल सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में थाना सदर से मुरारी लाल हैड कानि 1812 मय राजेन्द्र
सिंह कानि 8213 व चेतक सिग्मा, मोबाईल जाब्ता को अलग अलग टीमें बनाकर तलाश शुरू की गई गठित
टीमों के सदस्यों द्वारा कडी मेहनत व लगन से अथक प्रयास कर गुमशुदा बच्चे को हुलिया व सीसीटीवी
फुटेज व कॉल डिटेल के आधार पर विभिन्न व्यक्तियों से पूछताछ कर गुमशुदा बच्चा समीर खान को
सकुशल दस्तयाब कर, गुमशुदा के परिजनों को बुलाकर उसकी पहचान करवाई गई तो परिवादी
आसिफ खान ने दस्तायाब बच्चे को अपना खोया हुआ भाई समीर खान ही बताया जिस पर गुमशुदा बच्चा
समीर खान को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। जिस पर बच्चे के परिजनों ने खुशी के आंसु सहीत
पुरी पुलिस टीम थाना सदर को धन्यवाद ज्ञापित किया।