जयपुर,,पुलिस मुख्यालय राजस्थान की ओर से चलाए गए राज्य स्तरीय विशेष अभियान के तहत सक्रिय बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर 1029 अपराधियों के ठिकानों पर दबिश दी गई अभियान में 373 अपराधी पूछताछ के लिए थाने लाए गए, इनमें 316 बदमाशों को गिरफ्तार कर 28 प्रकरण जिनमें आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम और जुआ अधिनियम शामिल है चिन्हित किए गए अपराधियों में 58 अपराधी न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे है पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की ओर से राजस्थान द्वारा चलाए गए राज्य स्तरीय विशेष अभियान के तहत जयपुर शहर में ऐसे अपराधी जो हथियारों के साथ वारदात करते है जमीन एवं सम्पत्ति के विवादों को निपटाने में भय का माहौल पैदा करते है उन पर लगाम लगाने के लिए 9 अक्टूबर 2021 को गैंगस्टर क्लीन बोल्ड अभियान के तहत कमिश्नरेट पुलिस ने 341 ठिकानों पर दबिश देकर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे 185 लोगों को पुलिस पूछताछ में लेकर 21 प्रकरण दर्ज किए गए। वांछित प्रकरणों और इंसदादी कार्रवाई में कुल 145 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। 2 जून 2022 को वापस गैंगस्टर क्लीन बोल्ड अभियान चलाकर 215 ठिकानों पर दबिश देकर 107 लोगों को पुलिस पूछताछ में लेकर 8 प्रकरण दर्ज किए गए। 28 अगस्त 2022 को लूट और चैन स्नेचिंग करने वाले चालानशुदा अपराधियों के खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस की संयुक्त दबिश एवं सर्च अभियान के दौरान जयपुर शहर में 400 स्थानों पर दबिश देकर आपराधिक ठिकानों और निवास स्थानों पर कार्रवाई कर 246 लोगों को पुलिस पूछताछ में लिया गया। इंसदादी कार्रवाई एवं विभिन्न प्रकरणों में 159 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई। 9 अगस्त 2023 को गैंग्स हार्डकोर एवं सक्रिय अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 186 अपराधी पूछताछ के लिए थाने लाए गए। इनमें 175 अपराधियों को गिरप्तार कर 31 प्रकरण दर्ज किए 119 अपराधियों को धारा 151 सीआरपीसी में 9 अपराधियों को धारा 110, सीआरपीसी और गिरफ्तारी वारंटों में 8 नों को गिरप्तार किया गया अवैध हथियार एवं अवैध शराब बरामद की गी एवं 26 वाहन जब्त किए गए आज यह हुई कार्रवाई एडिशनल कमिश्नर कैलाश विश्नोई ने बताया कि चारों जिलों के डीसीपी के नेतृत्व में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे बदमाशों में कार्रवाई की गई कुल 373 अपराधी पूछताछ के लिए थानों पर लाए जिनमें से 316 अपराधियों को गिरफ्तार कर 28 प्रकरण, जिनमें आर्म्स एक्ट 09 आबकारी अधिनियम, 12 जुआ अधिनियम 7 प्रकरण दर्ज किए। इन अपराधियों के पास मिले संदिग्ध 39 वाहनों को जब्त किया गया है अभियान में पकड़े अपराधियों से पुलिस अभी पूछताछ कर रही हैं