जयपुर,, ऋचा तोमर आई.पी.एस. पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) ने बताया कि राज्य में कोविंड -19 के बढ़ते हुये नये संक्रमण तथा संक्रमण की रोकथाम के लिए अपने अपने क्षेत्र में फ्लैग मार्च हेतु समस्त सहायक पुलिस आयुक्त एवं थानाधिकारी जयपुर पश्चिम को निर्देशित किया गया था। आज प्रमोद कुमार स्वामी आरपीएस सहायक पुलिस आयुक्त झोटवाडा एवं घनश्याम सिंह पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना झोटवाडा, देवेन्द्र सिंह जाखड पु.नि. थानाधिकारी मूरलीपुरा, बनवारी लाल पु.नि. थानाधिकारी करधनी व पन्ना लाल पु.नि. थानाधिकारी कालवाड के नेतृत्व में सर्किल की सभी चेतक, सिगमा व निर्भया स्क्वायड ने फ्लैग मार्च एसीपी कार्यालय झोटबाडा से रवाना होकर कांटा चौराहा, गणेश मन्दिर, खातीपुरा बाजार, चौमू पुलिया रोड नम्बर 2, लाल डिब्बा
चौराहा, मूरलीपुरा दादी का फाटक, पैध जी का चौराहा, गणेश नगर, मंगलम सिटी कालवाड रोड पर कोचिंड
-19 (कोरोना ) के नये बेरियन्ट ऑमीकोन तथा कोरोना के बारे में जागरूता हेतु बचाव के उपाय तथा
बेक्सीनेशन कराने के लिए फलैग मार्च किया गया। वर्तमान में बढ़ रहे कोरोना ओमीकोम से बचने के लिए
मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिग की पालना करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये