जयपुर,, में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है तस्कर बाहरी राज्यों से मादक पदार्थ लाकर जयपुर में छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर मादक पदार्थ बेचते हैं इसी कड़ी में विद्याधर नगर थाना पुलिस और डीएसटी नॉर्थ ने इलाके में एक कच्ची बस्ती में दबिश दी। दबिश के दौरान 2 महिलाओं को मौके से मादक पदार्थ के साथ पुलिस ने पकड़ा। घर में सर्च के दौरान पुलिस ने मौके से 13.50 ग्राम स्मैक सहित एक बर्तन में रखे हुए 10 लाख 6हजार 520 रुपए मिले इस पर विधाधर नगर थाना पुलिस ने रीना मीणा और कंचन मीणा को मौके से गिरफ्तार किया विद्याधर नगर नगर थाना सीआई वीरेन्द्र कुरील ने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान सामने आया है कंचन अपने पति हरिओम मीणा के जरिए मादक पदार्थ अपने घर से ही सप्लाई करती है। हरिओम लंबे समय से मादक पदार्थ बेचने का काम करता है हरिओम कोलकाता से यह मादक पदार्थ स्मैक लेकर आता है जयपुर में पुड़िया बनाकर उसे बेचता था। पुलिस कार्रवाई की जानकारी मिलने से आरोपी अभी तक घर नहीं लौटा हैं। विधाधर नगर थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर रीना मीणा और कंचन मीणा को गिरफ्तार कर लिया है आरोपियों से मिले गिरवी रखे हुए 9 मोबाइल फोन विद्याधर नगर थाना पुलिस ने बताया कि आरोपियों के मकान में सर्च के दौरान 9 मोबाइल फोन मिले हैं। आरोपियों ने बताया कि जिन के पास पैसा नहीं होता था वे लोग मोबाइल को गिरवी रख कर स्मैक लेकर जाते थे। कुछ लोग पैसा देकर मोबाइल ले जाते थे। लेकिन कई लोग ऐसे भी थे जो पैसों की व्यवस्था नहीं कर मोबाइल फोन नहीं छुड़वा पाते थे। क्यों की यह मोबाइल फोन गिरवी रखे हुए थे इस लिए इन्हे पैक कर के रखा हुआ था जब भी स्मैक खरीदने वाले के पास पैसों की इंतजाम हो जाता वह मोबाइल लेने आ जाता था हैरानी की बात यह है कि ये 9मोबाइल फोन सभी स्टूडेंट के हैं। पुलिस मोबाइल फोन को चालू कर के उन के असली मालिकों तक पहुंचेगी