जयपुर,, राजधानी जयपुर में पुलिसकर्मियों की ओर से हमेशा बेजुबान जानवरों को बचाने के वीडियो सामने आते है  इस बार फिर एसएमएस अस्पताल में एक कबूतर की जान पुलिसकर्मी ने बचाई है यह कबूतर चरक भवन में ऊपर मांजे में फंसा हुआ था। इस दौरान राइट टू हेल्थ बिल का विरोध चल रहा था मौके पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी थी पुलिस कर्मियों की नजर करीब 20 फिट ऊपर मांजे में फंसे कबूतर पर पड़ी तभी एसएमएस अस्पताल थाने इंचार्ज नवरत्न धोलिया ने पुलिसकर्मियों को कबूतर को उतारने के लिए कहा इसके बाद बहुत ही सावधानी से कॉन्स्टेबल ने फंसे कबुतर को मांझे से बाहर निकाला कांस्टेबल ने चेतक पर चढ़ कर कबूतर की जान बचाई फिर कबूतर को बड़ी सावधानी से एक दीवार पर रख दिया गया, इसके बाद कबूतर उड़ गया। थानाधिकारी नवरत्न धोलिया ने कहा कि अगर किसी भी जगह पर इस तरह का नजारा देखने को मिले तो तत्काल प्रभाव से संभव हो सके तो खुद भी इन पक्षियों को बचाने का प्रयास करें