जयपुर,, में शुक्रवार रात चचेरे भाई-बहन ने सुसाइड कर लिया शनिवार सुबह दोनों के शव पेड़ पर फंदे से लटके मिले। देर शाम से लापता दोनों भाई-बहन को परिजन तलाश कर रहे थे बिंदायका थाना पुलिस ने FSL टीम की मदद से सबूत जुटाए है कावंटिया हॉस्पिटल में दोनों शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा पुलिस सुसाइड के पीछे के कारण का पता लगाने का प्रयास कर रही है SHO भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह मुंडियारामसर गांव में एक पेड़ से लड़का-लड़की का शव लटका मिला। पेड़ पर फंदे से शव लटके मिलने का पता चलने पर लोगों में सनसनी फैल गई लोगों की सूचना पर बिंदायका थाना पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने FSL टीम को बुलाकर मौके से सबूत जुटाए जिसके बाद शव को फंदे से उतारा गया दोनों शव का कावंटिया हॉस्पिटल की मॉच्यूरी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा रिश्ते में लगते है चचेरे भाई-बहन SHO भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान ओमी बंजारा (20) और मृतका की संजू बंजारा (14) के रूप में हुई है दोनों रिश्ते में चचेरे भाई-बहन है और दोनों मुंडियारामसर गांव में ही रहते है देर शाम से ही दोनों चचेरे भाई-बहन घर से गायब थे रात को घर नहीं पहुंचने पर घबराए परिजन दोनों को ढूंढते रहे पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया है कि देर रात दोनों घर से आधा किलोमीटर दूर यहां पैदल पहुंचे यहां पेड़ पर कपड़े का फंदा बांधकर दोनों ने सुसाइड कर लिया पुलिस ने मृतकों के पास से सुसाइड नोट मिलने की बात से इंकार किया है पुलिस सुसाइड के पीछे के कारण का पता लगाने के लिए परिजन और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है