सरिता सोनी ( क्राइम रिपोर्टर)
नागौर सांसद के सरकारी आवास से नकबजनी करने वाले विधि से संघर्षरत तीन बाल अपचारी निरूद्ध
जयपुर,, परिस देशमुख पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर ने बताया की हनुमान बेनवाल माननीय सांसद नागौर के सरकारी आवास बी-07जालूपुरा से दिनांक 26.12.2022 से 29.12.2022 के मध्य ताला तोडकर रात में की गयी नकबजनी की वारदात होने पर सांसद महोदय के सरकारी आवास में हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा करने के लिये धर्मेन्द्र सिंह सागर अति. पुलिस उपायुक्त द्वितीय के निर्देशन मे नरेन्द्र कुमार सहायक पुलिस आयुक्त वृत कोतवाली जयपुर के पर्यवेक्षण मे अनिल कुमार जैमनी पु.नि.थानाधिकारी पुलिस थाना जालूपुरा जयपुर उत्तर,के नेतृत्व मे श्रीमती मंजू तंवर उप निरीक्षक, .रोहिताश , विजय कुमार, शिवराज , अनिल कुमार, व डीसटी कानि कैलाश चंद की एक विशेष टीम का गठित की गई गठित टीम द्वारा वारदात की सूचना मिलते ही रात्री से ही तुरन्त सीसीटीवी फुटेजो की पड़ताल शुरु की जाकर सैकड़ो कैमरो को चेक कर आसूचना संकलन एवं तकनीकी साक्ष्यो का विशलेषण कर गम्भीरता से प्रयास कर मात्र 24 घंटे से भी कम समय मे वारदात का पर्दोफाश कर विधि से संघषरत तीन बाल अपराधियो को निरुद्द किया गया।व प्रकरण मे चोरी गयी सामान(1)चाँदी जेसी धातु के 23 सिक्के(21 छोटे2 बडे), (2)चाँदी जेसी धात् का मुकूट-1, (3) चाँदी जेसी धातु के 4 कटोरदान (4)चाँदी जेसी धातु की 1 चम्मच (5) कम्बल-5 (6)दो ट्राली बैग (7) टॉवल पैकेट(1 बड़ा 1छोटा) (8) ट्रोली बैग2 (9) बड़ा टेडी बियर वाला खिलना ,बरामद किये जाकर तीनो बालको से वारदात मे शामिल अन्य साथियो व शेष माल की बरामदगी के प्रयास के संबंध मे गहन अन्संधान जारी है (10) शॉल-2 (11) दुपट्टा-24 (12) चप्पल जोडी -1 (13) नल पार्टस -9 (14) टायर विशेष भूमिका-शिवराज कानि 10064 थाना जालूपुरा एवं कैलाश चन्द 8296 डी.एस.टी.