जयपुर,,, के परकोटे में रहने वाले लोगों और व्यापारियों को आने वाले दिनों में गलियों की गंदगी, बदबू से परेशान नहीं होना पड़ेगा जयपुर नगर निगम यहां बनी 5 हजार से ज्यादा गंदी गलियों की सफाई और उनकी मरम्मत का काम शुरू करने जा रहा है, जिसका आज शुभारंभ कार्यक्रम किया गया इस पूरे काम को करने में 2 महीने का समय लगेगा और 25 करोड़ रुपए नगर निगम हेरिटेज पर इस खर्च करेगा इस काम के होने से यहां आने वाले पर्यटकों को भी चारदीवारी का स्वच्छ स्वरूप देखने को मिलेगा हैरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर और किशनपोल विधायक अमीन कागजी ने आज रामगंज बाजार में एक समारोह आयोजित कर इस काम की शुरूआत की। मेयर ने कार्यक्रम में बताया कि यह गलियां पिछले 15 सालों से साफ नहीं हुई और यहां टूट-फूट भी बहुत ज्यादा हो गई। यहां प्रोपर्टी कनेक्शन करवाने के बाद से इसका काम करने वाली कंपनी ने कुछ समय तक तो रखरखाव किया, लेकिन बाद में ये काम बंद हो गया इससे घरों के किचन, स्नानघर और मोरियों से निकलने वाला गंदा पानी सीवर लाइन में न जाकर इन गलियों से बहता हुआ मैन बाजारों की सड़कों पर आने लगा था इससे इन गलियों में गंदगी होने के कारण बदबू आने लगी और मच्छर, कीड़े पनपने लगे। इससे न केवल यहां रहने वाले लोगों को परेशानी होने लगी, बल्कि व्यापारियों और यहां आने वाले पर्यटकों को भी बदबू, गंदगी से परेशानी होने लगी थी अगले महीने आएगी स्वच्छता सर्वेक्षण टीम अगले महीने स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए केन्द्र से टीम आएगी, जो चारदीवारी का मौका निरीक्षण करेगी इस दौरान गंदी गलियों में कुछ सुधार हुआ तो इसका फायदा सर्वेक्षण के अंकों में भी मिल सकता है इसके लिए नगर निगम हेरिटेज ने कल से नाइट स्वीपिंग की व्यवस्था भी शुरू की है, जिसमें मैन पॉवर के साथ-साथ मैकेनाइज्ड स्वीपिंग भी शुरू करवाई गई है प्रोपर्टी कनेक्शन के बाद से नहीं हुई सफाई जयपुर के परकोटा में बने घरों के गंदे पानी की निकासी के लिए आज से करीब 18 साल पहले प्रोपर्टी कनेक्शन करवाने का काम शुरू किया था इसके तहत इन घरों के स्नानघर, रसोई, मोरी आदि से निकलने वाले गंदे पानी को पाइप लाइनों के जरिए गलियों में एक चैम्बर में लाया गया और वहां से सीवर लाइन में जोड़ा गया इससे पहले ये गंदा पानी खुले में गलियों में गिरता था, जिसके कारण लोग इन्हें गंदी गलियां कहने लगे थे यहां प्रोपर्टी कनेक्शन के बाद से इनका न तो ठीक से रखरखाव हुआ और न ही यहां बने चैम्बरों को साफ किया गया इस कारण यहां वापस गलियों में पहले की तरह पानी बहने लगा। अब इन गलियों को वापस साफ करवाया जाएगा