जयपुर,,, एयरपोर्ट पर एक बार फिर ह्यूमन ट्रैफिकिंग(मानव तस्करी) का मामला सामने आया है एयरपोर्ट से कुल 12 नेपाली लड़कियों को रेस्क्यू किया गया है इन्हें अफ्रिका महाद्वीप के इथियोपिया ले जाया जा रहा था दरअसल, एयरपोर्ट थाना पुलिस को नेपाल एंबेसी के जरिए इन लड़कियों के बारे में जानकारी मिली थी इसके बाद डीसीपी ईस्ट राजीव पचार ने शुक्रवार को एयरपोर्ट पर एक टीम तैनात की। टीम तत्काल प्रभाव से नेपाली लड़कियों से पूछताछ कर उन्हें थाने ले आई इन लड़कियों ने बताया- वह नेपाल से दिल्ली पैसा कमाने के लिए आईं थीं उन्हें कुछ लोगों ने विदेश भेजने और वहां पैसा कमाने की बात कही इस पर सब राजी हो गईं सभी लड़कियां नेपाल के अलग-अलग जिलों की रहने वाली हैं इन्हें अभी जयपुर के महिला निकेतन में रखा जाएगा, बाद में सीनियर ऑफिसर्स के साथ नेपाल भेज दिया जाएगा एयरपोर्ट थाने के एसआई दिगपाल सिंह ने बताया- जैसे ही उन्हें लड़कियों की तस्करी की जानकारी मिली, सादी वर्दी में पुलिस ऑफिसर एयरपोर्ट के आसपास तैनात किए गए सभी लड़कियां अलग-अलग टैक्सी से अकेली एयरपोर्ट पहुंचीं। सभी से पूछताछ में पुलिस को ह्यूमन ट्रैफिकिंग की जानकारी मिली लड़कियों के अकेले होने से पुलिस उन लोगों तक नहीं पहुंच पाई जो लोग इन्हें विदेश भेज रहे थे लड़कियों की भाषा नहीं समझ पा रही पुलिस एयरपोर्ट थाने के सब इंस्पेक्टर दिगपाल सिंह ने बताया- यह लड़कियां हिंदी और इंग्लिश नहीं जानती हैं इन लड़कियों को केवल नेपाली भाषा आती है, इसलिए एंबेसी से संपर्क कर रहे हैं उन्हीं लोगों के डायरेक्शन पर इन लड़कियों का रेस्क्यू किया गया