गोविंद पराशर (संवाददाता जयपुर)
जयपुर,, छोटी काशी के नाम से मशूहर जयपुर शहर में रही गणेश चतुर्थी की धूम धाम वही दूसरी और जयपुर में झोटवाड़ा स्थित मंदिर श्री अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता गणेश लष्मी मंदिर सार्वजनिक सेवा समिति (रजि.) प्रताप नगर झोटवाड़ा जयपुर में गणेश चतुर्थी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया मंदिर के महंत पं.श्री दीपक शर्मा ने बताया कि सभी भक्त गन व इष्ट मित्रो सहित भगवान गणेश जी महाराज को दिनाक 30 अगस्त 2022 को महिला मंडल द्वारा मेहंदी रस्म आयोजन किया गया और दिनांक 31 अगस्त 2022 को भगवान गणपति की पूजा कर उन्हें मोदक, गुड़ धानी और चूरमे का भोग लगाकर गणेश जी महाराज की दोपहर 2 बजे 108 दीपको से आरती की गई इस कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गईं भजन गायक कलाकारो द्वारा भजनों की प्रस्तुति देकर गणेश महाराज को भजनों से रिझाया गया शाम को सभी भक्तजनों द्वारा संध्या आरती कर प्रसाद वितरण किया गया मंदिर के महंत श्री दीपक शर्मा ने बताया कि इस बार कई सालों बाद बुधवार के सयोंग से गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया गया महंत द्वारा मंदिर में पधारे सभी भक्तों का तिलक कर मोली बांध कर दुपट्टा ओढ़कर स्वागत किया है