उप स्वास्थ्य केंद्र सहित करीब साढ़े 63 लाख की लागत के 6 विकास कार्यों का किया लोकार्पण विकास कार्यों के लिए धन कि कमी नहीं आने दी जाएगी कमी- बेनीवाल

 

 

 

 

मनोहरपुर,,ग्राम पंचायत छारसा में नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को संत ऋषिकेशद्वाराचार्य पीठाधीश्वर छबीले शरण देवाचार्य छीतरदास के सानिध्य व स्थानीय विधायक आलोक बेनीवाल के मुख्य आतिथ्य में करीबी साढ़े 63 लाख रुपए की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण किया कार्यक्रम में बतौर अतिथि  प्रधान मंजू शर्मा, पंसस ओमप्रकाश हरितवाल, एसडीओ मनमोहन मीणा , तहसीलदार महेश ओला , बीडीओ रामचंद्र सैनी , सीडीपीओ योगेश चौधरी,  छारसा सरपंच राधेश्याम वसिष्ठ  ब्लॉक सीएमएचओ विनोद शर्मा, डॉक्टर अमीचंद हरितवाल , नायब तहसीलदार छीतरमल सैनी,  सीबीआई गेंदालाल मौजूद रहे इस मौके पर संत छबीलेशरण व विधायक  बेनीवाल सहित अतिथियों ने उप स्वास्थ्य केंद्र का फीता काटकर लोकार्पण किया।वही 5 अन्य विकास कार्यों की लोकार्पण पट्टिका का अनावरण  भी किया ।इस मौके पर संत छबिलेशरण ने कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र के शुरू होने से छारसा वासियों को पर्याप्त चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी विधायक बेनीवाल ने कहा की मैंने विधायक  बनने के बाद से शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है सभी क्षेत्रों शिक्षा ,चिकित्सा, बिजली, पानी, सड़क राजस्व सहित के लिए सभी इलाकों को बराबर  राशि वितरित की है विकास कार्य के लिए धन की किसी भी प्रकार से कमी नहीं आने दी जा रही है सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाओं।इससे पूर्व भी ग्रामीणों ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं साफा पहनाकर स्वागत किया इस मौके पर रवि कुमावत, राकेश वशिष्ठ,महेंद्र शर्मा , अर्जून हरितवाल ,प्रकाश कपूरिया सहित मौजूद रहे संत को दिया सहारा, चरण पकड़कर लिया आशीर्वाद इस मौके पर विधायक बेनीवाल ने उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण समारोह में पहुंचे संत छबीलेशरण को सहारा देकर  फीता काटने के स्थान तक लाए। वहां कुर्सी पर बैठाकर उनके चरण छुकर आशीर्वाद प्राप्त किया इन विकास कार्यों का किया लोकार्पण

1. 41 लाख लागत से बना राजकीय उप स्वास्थ्य भवन

2.  5 लाख रुपए की लागत से  छारसा रोड से शेणो की ढाणी सीसी रोड का लोकार्पण लागत 5 लाख

3. 5 लाख लागत से छारसा रोड से एससी मोहल्ला में सीसी रोड

4. 3.5 लाख लागत से आयुर्वेद चिकित्सालय परिसर में सीसी ब्लॉक

5. 4 लाख लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य नाई मोहल्ला वार्ड नंबर 4

6.5 लाख लागत राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में ब्लॉक निर्माण कार्य