स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
मनोहरपुर,,ग्राम छारसा स्थित किशनदास जोहडें के छारसा धाम में संत ऋषिकेषद्वाराचार्य छबीलेशरण छीतरदास के सानिध्य में शुक्रवार देर शाम को गांगावाली ढाणी स्थित तेजाजी मंदिर तक गोठियों ने तेजाजी को घुघरी चढाने की रस्म की आदयगी की। इस मौके पर संत छबीलेशरण, गोठियों और श्रद्धालुओं को समूह हाथों में पताका लिए हुए लोकदेवता तेजाजी के जयकारों से वातावरण को गुंजायमान कर रहे थे।वही श्रद्वालुओं का समूह डीजे की धुन पर अपने आप को नृत्य करके प्रभू को रिझानें से नही रोक पाया। इस दौरान यात्रा पर ग्रामीणों की और से पुष्प वर्षा की गई इस मौके पर प्रभू निठारवाल, विनोद निठारवाल, रणवीर, कानाराम, मुकेश, राजेन्द्र, अशोक सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित हैंतेजाजी के घुघरी चढाने की रस्म की हुई अदायगी