स्वीटी अग्रवाल (संवाददाता मनोहरपुर)
मनोहरपुर,,.छारसा ग्राम स्थित किशनदास जोहड़े स्थित पवित्र स्थली छारसा धाम में रविवार 18 सितंबर को संत ऋषिकेशद्वाराचार्य छबीलशरण (छीतरदास ) के सानिध्य में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा। इस शिविर मे निदान सेवा संस्थान की टीम की ओर से मरीजों की आंखों की जांच की जाकर दवाइयों में चश्मे वितरित किए जाएंगे।