कॉलेज प्रसाशन पर भेदभाव का लगाया आरोप, कैंपस में बाहरी छात्राओं के प्रवेश पर जताया ऐतराज
चौमू,,छात्रसंघ चुनावों को लेकर कॉलेजों में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं इसी के साथ कॉलेजों में अब विरोध प्रदर्शन भी होने लगे हैं। शनिवार को चौमूं कस्बे के मोरीजा रोड स्थित राजकीय महिला कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव प्रचार के दौरान बाहरी छात्राओं के प्रवेश पर ऐतराज जताते हुए एबीवीपी अध्यक्ष प्रत्याशी संजना वर्मा के नेतृत्व में छात्राओं ने कॉलेज के मुख्य द्वार पर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। अध्यक्ष प्रत्याशी संजना वर्मा ने कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि कॉलेज कैंपस में एनएसयूआई समर्थकों के साथ में बाहरी छात्राओं को प्रवेश दिया जा रहा है कॉलेज प्रशासन शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है इस कारण मजबूरन कॉलेज के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन करना पड़ा। इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने बाहरी छात्राओं को कॉलेज कैंपस से बाहर किया और छात्राओं से समझाइश करके मामले को शांत करवाया। इस मौके पर विरोध प्रदर्शन करने वाले एबीवीपी की अध्यक्ष प्रत्याशी संजना वर्मा, उपाध्यक्ष प्रत्याशी भारती नायक, महासचिव प्रत्याशी कृष्णा सैनी, संयुक्त सचिव पद प्रत्याशी सुहाना शर्मा सहित अनेक छात्राएं मौजद रही