सरिता सोनी

जयपुर पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर पारिस देखमुख ने बताया कि दिन मे अमरापुर स्थित इण्डियन ओवसिज बैक मे परिवादीया लॉकर मे अपनी बेटी की शादी के लिये रखे आभूषणो को (जेवरात) लेकर ई-रिक्से मे बैठकर ब्रह्मपुरी स्थित अपनेनिवास स्थान जा रही थी। रास्ते मे ई-रिक्से मे
सवार अज्ञात महिला द्वारा शातिराना अन्दाज मे बैग मे रखे आभूषण चुराकर लिये गये। जिस पर पुलिस
थाना ब्रह्मपुरी पर प्रकरण संख्या 92/2021 दर्ज की जाकर कार्यवाही की गयी।बृद महिला के साथ हुयी घटना को गंभीरता से लेते हुए अति. पुलिस उपायुक्त, श्री सुमित गुप्ता के नेतृत्व में सहायक पुलिस आयुक्त, आमेर श्री सौरभ तिवाडी के निर्देशन में थानाधिकारी भारत सिंह राठौड के नेतृत्व में रामनिवास हैड कॉनि. , सुबे सिंह हैड कॉनि. , उमेश चन्द हैड कॉनि., श्री प्रदीप कुमार
कॉनि. , प्रदीप यादव कॉनि. की अलग अलग टीम गठित कर तुरन्त कार्यवाही कर तकनिकी व तलाश से घटना के मात्र 24 घंटे में ही वारदात का खुलासा कर आरोपीया वीरवति उर्फ केरला पनि देवी सिंह को डिटेन कर अनुसंधान किया जाकर महिला की निशादेही प्रकरण का लगभग 7 लाख रूपये के चुराये गये आभूषण बरामद किये गये। वारदात के खुलासे मे हैड कॉनि. सुबे सिंह व प्रदीप की विशेष भूमिका रही। मुल्जिमा से अनुसंधान जारी है। अन्य वारदात के खुलासे की सम्मभावना है।