राजस्थान,,चित्तौड़गढ़ सवारी से भरी क्रूजर गाड़ी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से भिड़ी भीषण हादसा (4) लोगों की मौत ये दर्दनाक हादसा शुक्रवार देर रात चित्तौड़गढ़ के मंगलवाड़ स्टेट हाईवे रोड़ का है.जहाँ क्रूजर गाड़ी ड्राइवर ने आगे चल रहे ट्रोले को ओवरटेक करने के चक्कर मे सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक मे सवारी से भरी क्रूजर नियंत्रण खोने के कारण भेड़ दी!आमने-सामने की भिड़ंत इतनी भयंकर हुई की ट्रक व क्रूजर के परखच्चे उड़ गये ओर दोनों वाहन तुरन्त पलट गये! व क्रूजर वाहन मे सवार (4)लोगों की मौत हो गई व ट्रक ड्राइवर समेत (8) जने गंभीर रूप से घायल हो गये . क्रूजर गाड़ी मे सवार सभी लोग मध्य प्रदेश मे स्थित इंदौर के रहने वाले है सब लोग ऐक ही परिवार के बताये जा रहे है घायल हुऐ सभी लोगों को उदयपुर के महाराणा भोपाल राजकीय अस्पताल मे भर्ती कराया गया है जहाँ.घायलों का उपचार जारी है