जयपुर,,, में चंद सेकेंड में बाइक चुराने वाले बदमाश को जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने अरेस्ट किया है। CCTV फुटेज में बाइक चोरी करते कैद होने पर पुलिस उसको पकड़ पाई। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की 7 बाइक बरामद की है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस पूछताछ में कई अन्य बाइक चोरी की वारदातों के खुलासे होने की संभावना जताई गई है DCP (ईस्ट) डॉ. राजीव पचार ने बताया कि बाइक चोरी में आरोपी धीरज साहू (23) पुत्र सत्यनारायण निवासी बाबूचांदनाजी का रास्ता पुरानी टोंक को अरेस्ट किया है। 26 दिसम्बर को जवाहर सर्किल से बाइक चोरी की वारदात हुई। लगातार बढ़ रही बाइक चोरी को लेकर सूचनाएं डलवर्स की गई हेड कॉन्स्टेबल सोहन सिंह और कॉन्स्टेबल बनवारी के हाथ बाइक चोर की CCTV फुटेज हाथ लगी  फुटेज के आधार पर बाइक चोरी की तलाश शुरू की गई पुलिस ने दबिश देकर आरोपी धीरज साहू को अरेस्ट किया पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी की 7 बाइक बरामद की पुलिस जांच में सामने आया है बदमाश धीरज पिछले काफी समय से बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है महज चंद सेकेंड में बाइक चुराकर फरार हो जाता था पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बजाज नगर, प्रताप नगर, शिप्रापथ और टोंक में बाइक चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है