नकदी 9 लाख रूपये, सोने चांदी के जेवरात बरामद, शेष माल मशरूका की बरामदगी
के प्रयास जारी घटना में प्रयुक्त वाहन मारूती Ritz कार बरामद थाना गलतागेट, थाना रामगंज, थाना विधाधर नगर, डीएसटी उतर, सीएसटी, साईबर टीम तथा जिला उतर व पश्चिम के थानों की स्पेशल टीम की संयुक्त कार्यवाही
जयपुर,,, की नॉर्थ पुलिस ने राजधानी जयपुर के गलतागेट इलाके में आटा व्यापारी के घर पर हुई डकैती की वारदात का खुलासा करते हुए सरगना सहित सात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ी गए बदमाशों में एक महिला भी शामिल हैं। पुलिस गिरफ्त में आए बदमाशों के पास से 9 लाख रुपए नकद और ज्वैलरी का सामान बरामद किया हैं। हालांकि अभी और भी सामान बरामद करना बाकी हैं गिरोह का सरगना दिल्ली निवासी संजय पांचाल है जिसमें अपने साथियों के साथ जयपुर आकर इस वारदात को अंजाम दिया था आयकर अधिकारी बनकर घर में घुसे थे बदमाश व्यापारी के घर आयकर विभाग के अधिकारी बनकर घुसे बदमाश कोई और नहीं बल्कि दिल्ली की संजय पांचाल गैंग के सदस्य थे पुलिस ने इस गैंग के सरगना संजय पांचाल सहित उसकी गैंग के 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपियों में रेहान उर्फ लीलू हाथरस उ.प्र हाल चांदबाग भजनपुरा नई दिल्ली, अमन सिंह उर्फ जमन सिंह उर्फ मोनू खैरथल अलवर हाल दिल्ली, अशोक कुमार पांचाल बैगमपुर उत्तर पश्चिम दिल्ली, संजय पांचाल नॉर्थ ईस्ट दिल्ली, निशा पांचाल शाहदरा दिल्ली, मुजफ्फर अली रामगंज और वसीम उर्फ समीर उल्ला घोडा निकास रोड रामगंज का रहने वाला हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 22 अगस्त 2022 को दिल्ली से चुराई कार और 9 लाख रुपए, सोने चांदी का सामान बरामद किया हैं वारदात से पहले की थी रैकी पुलिस की माने इस वारदात को अंजाम देने से पहले जयपुर में सक्रिय इस गैंग के सदस्यों ने रेकी की थी जयपुर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के मकसद से इस गैंग के सदस्य करीब एक साल से जयपुर आ रहे थे इस गैंग के एक सदस्य वसीम ने बिजली संबंधी काम के लिए व्यापारी के घर में प्रवेश किया और रेकी की जिसके बाद दिल्ली में बैठे गैंग के सरगना संजय को इसकी जानकारी दी जानकारी के आधार पर संजय ने जयपुर और दिल्ली में गैंग के अन्य सदस्यों को जोड़ा और दिल्ली से वारदात के लिए एक कार चोरी की ऑनलाइन साइट के जरिए मिले नंबर के आधार पर चोरी की कार के राजस्थान के नंबर लगाए और वारदात को अंजाम दे दिल्ली फरार हो गएएसीबी की राडार पर बड़ी मछलियां, 181 दिनों में 252 लोगों को बनाया शिकार सीसीटीवी कैमरों ने पहुंचाया वहां जहां बदमाशों ने ली थी शरण वारदात के बाद मामले के खुलासे में जुटी पुलिस टीमों ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरें खंगाले और उस व्यक्ति के पास पहुंची जहां कुछ समय पहले इस गैंग ने सदस्यों ने शरण ली थी । इसके अलावा जयपुर में एक और किराए का मकान लेकर इस गैंग के सदस्य वारदात को अंजाम देने के लिए रूके मकान मालिक से पूछताछ के बाद पुलिस ने दिल्ली में डेरा जमाया और इस गैंग से जुड़े सभी बदमाशों को दबोच लिया पुलिस ने इस गैंग से सरगना संजय पांचाल ,रेहान , अमन सिंह , अशोक कुमार , निशा , मुज़फ्फर और वसीम को गिरफ्तार कर करीब 9 लाख रूपए की नकदी और ज्वैलरी के साथ ही वारदात में प्रयुक्त कार को बरामद किया है पुलिस की माने तो इन बदमाशों के खिलाफ इससे पहले भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है फिलहाल पुलिस इस वारदात में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश कर रही हैं उधर पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ भी बिना पुलिस वेरीफिकेशन के मकान देने को लेकर कार्रवाई करेगी