जयपुर,, में एक चोर के कॉलेज छात्रा से रेप करने का मामला सामने आया है रात के समय घर में चोरी करने की नीयत से बदमाश घुसा छात्रा की नींद खुलने पर गला और मुंह दबा दिया फिर रेप किया भट्टाबस्ती थाने में पीड़िता ने FIR दर्ज करवाई है पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाकर जांच शुरू कर दी है मामले की जांच SHO (भट्टाबस्ती) विनोद कुमार कर रहे है पुलिस ने बताया- भट्टाबस्ती निवासी 21 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है वह बी.कॉम फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट है परिवार के साथ रहती है 17 मई को परिवार के सदस्य शादी में शामिल होने गए थे तबीयत खराब होने के कारण वह शादी में परिवार के साथ नहीं गई रात करीब 11 बजे खाना खाकर कमरे में सो गई देर रात चोरी की नीयत से एक लड़का घर के अंदर घुस आया खटपट की आवाज सुनकर उसकी नींद खुल गई चोर को देखकर चिल्लाई तो झपट कर उसने पकड़ लिया एक हाथ से मुंह बंद कर दिया फिर गला दबा दिया गला दबाने के कारण बेहोशी की हालत में हो गई बेहोशी की हालत में चोर ने रेप किया हल्का होश में आने पर वह चोर भाग निकला बड़ी बहन घर पहुंची तो बेहोश पड़ी थी युवती बड़ी बहन शादी में शामिल होने के लिए ही जयपुर आई थी। रात करीब 1 बजे बड़ी बहन जयपुर रेलवे स्टेशन से घर पहुंची छोटी बहन को बेहोशी की हालत में देखकर संभाला परिजनों को कॉल कर घटना के बारे में जानकारी दी परिजनों के लौटने के बाद भट्टाबस्ती थाने में पीड़िता ने मामला दर्ज करवाया पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली पुलिस ने शुक्रवार शाम पीड़िता का मेडिकल करवाया है SHO विनोद कुमार ने बताया- मामले का जल्द खुलासा करेंगे। कॉलेज छात्रा से रेप करने वाले आरोपी जयदीप उर्फ विपिन (22) को पकड़ लिया है परिवार के लोगों के एक-दूसरे से मिलने के कारण वह उसे जानती थी वारदात की रात नशे में आरोपी जयदीप घर में घुसा था घर में सामानों की खटपट की आवाज सुनकर पीड़िता की नींद खुल गई चोर देखकर चिल्लाने पर आरोपी ने उसको पकड़ लिया