सरिता सोनी

जयपुर,पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर ने बताया कि आज गोविन्द नगर पूर्व में स्थित मकान के बाहर एक वृद्ध महिला सीता देवी जो लगभग 12-12.30 पीएम के मध्य अपना घरैलू कार्य कर रही थी इसी दौरान वहां से गुजर रहे शातिर बदमाश द्वारा वृद्धा के गले पर झपट्टा मारकर चैन तोडकर फरार हो गया जिस पर पुलिस थाना ब्रह्मपुरी पर प्रकरण संख्या 92/2021 दर्ज कर घटना को गंभीरता से लेते हुए तुरन्त कार्यवाही कर बदमाश की पहचान सुनिश्चित कर माल मशरुका बरामद करने के निर्देश दिये गये। जिसके
संबंध में अति. पुलिस उपायुक्त, सुमित गुप्ता के नेतृत्व में सहायक पुलिस आयुक्त, आमेर सौरभ तिवाडी
के निर्देशन में थानाधिकारी भारत सिंह राठौड के नेतृत्व में थाने से टीम बनाकर अभियुक्त की तलाश की गई।
तकनिकी व सघन तलाश से घटना के मात्र 8 घंटे में ही वारदात का खुलाशा कर आरोपी कामरान को डिटेन
कर लिया गया है। आरोपी से अन्वेषण कर माल मशरुका बरामद करने का प्रयास जारी है। आरोपी को बहुत
ही कम समय में पहचान कर डिटेन करने पर कोलोनीवासियों ने थानाधिकारी व टीम को थाने परउपस्थित होकर धन्यवाद ज्ञापित कर बधाई दी।मुल्जिमः- कामरान पुत्र कल्लू खान उम्र 23 वर्ष जाति जोगी मुसलमान निवासी म.न. 357फकीरों की छोटी डूंगरी बास बदनपुरा पुलिस थाना गलतागेट जयपुर