मनोहरपुर,,शहरी जल योजना के तहत शाहपुरा क्षेत्र में पानी पहूँचाने के लिए हो रहे हैं बोरिंग ग्राम बिशनगढ़ स्थित अरडकी बांध में जलदाय विभाग की ओर से शाहपुरा में शहरी जल योजना के तहत पेयजल उपलब्ध कराने के लिए खोदे जा रहे बोरवेल का विरोध करते हुए बिशनगढ़ सरपंच रामनिवास यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों की टीम ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है जिसके तहत अरडकी बांध में बोरवेल नहीं करने की मांग की गई है ज्ञापन में बताया है कि राज्य सरकार कि शहरी जल योजना के तहत शाहपुरा क्षेत्र में पानी पहुँचाने के लिए ग्राम बिशनगढ के अरडकी बांध नदी क्षेत्र में 15 बोरिंग प्रस्तावित हैं। ग्राम बिशनगढ आस पास के गांव हनुतिया, मारखी, मनोहरपुर, नायन, राडावास, भाजीपुरा, जगतपुरा आदि गांवों को इसी जगह पर किए गए बोरिंग से पेयजल आपूर्ति हो रही है। इससे नदी का पानी का स्तर पहले ही काफी नीचे चला गया है कई बोरिंग खाली निकल रहे है। आस पास के लोगों का ही पीने का पानी का काम चल रहा है जलदाय विभाग के कार्मिको पर लगाया हठधर्मिता करने का आरोप इस स्थिति के बावजूद जलदाय विभाग के कर्मचारी हठधर्मीता पर ऊतारू है जबरन बोरिंगों का निर्माण करने पर आमदा है इससे बिशनगढ़ व आस पास के गांवों के लोगों में काफी रोष व्याप्त है शाहपुरा के नजदीक कई क्षेत्रों में है पर्याप्त जल शाहपुरा क्षेत्र के नजदीक ही कई क्षेत्र में अच्छा पानी उपलब्ध है गत राज्य सरकार ने शाहपुरा नगरपालिका कि पेयजल के लिए निकटवर्ती साबी नदी में 10 से 15 करोड़ रुपये खर्च किये हुए है। पम्प हाउस, नलकूप व पाईप लाईन का काम किया हुआ है इस स्थान से कम खर्चे पर शाहपुरा क्षेत्र को पानी उपलब्ध हो सकता है बिशनगढ क्षेत्र में पानी का दोहन होने से निकट भविष्य में ही पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न होने की संभावना बलबती हो रही हैं साथ ही राज्य सरकार का काफी पैसा बर्बाद होने की संभावना हैं। इसलिए न्यायहित में बिशनगढ़ क्षेत्र में पानी का दोहन होने से भविष्य में पेयजल संकट गहरा जाएगा। इस इलाके को फिर से अन्यत्र स्थान से पेयजल उपलब्ध कराना होगा ऐसा करने से सरकार को दोहरा नुकसान होगा। इन बोरिंगो के लिए जलदाय विभाग ने ग्राम पंचायत बिशनगढ़ से किसी प्रकार एनओसी प्राप्त नही की है इन सभी तथ्यों को मध्यनजर रखते हुए राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित बोरिंग निर्माण क तुरन्त रुकवाने की मांग की हैं