जयपुर,, जिला ग्राम पंचायत भैंसावा में ग्रामीण ओलंपिक खेलों एवं ग्राम पंचायत के खिलाड़ियों को खेलने के लिए राजकीय महात्मा गांधी स्कूल भैंसावा के ग्राउंड पर खेल मैदान एवं ट्रेक निर्माण हेतु भूमि पूजन सरपंच श्रीमती लाडा देवी पूनिया, प्रधानाचार्य (PEEO) श्रीमान संजय श्रीवास्तव जी एवं सरपंच प्रतिनिधि बंशीधर पूनिया के द्वारा हुआ | एवं निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ यह कार्य पुर जोरों से ग्रामीण ओलंपिक खेल होने से पहले-पहले पूर्ण हो जाना है इस अवसर पर व्याख्याता एवं प्रभारी श्री बजरंग लाल मीणा, व्याख्याता पप्पू लाल जी मीणा सीताराम जी कड़वाल, चंदा बाबा ताकर, प्रहलाद जी वर्मा, चोथू राम जी कुड़ी, कैलाश जी आफरिया, आमीन खान, श्रवण जी पुनियाॅ,तेजपाल जी सबल एवं अन्य गणमान्य नागरिक बंधुओं के सानिध्य में हुआ इस पर ग्राम पंचायत भैंसावा मुख्य रूप से इस कार्य को अंजाम देकर जल्द ही खेल मैदान बनाकर ग्राम पंचायत के खिलाड़ियों एवं जनता को समर्पित करेगी, बहुत ही बड़ी खुशखबरी है कि ग्राम पंचायत भैंसावा को खेल विभाग से नई सौगात मिलने वाली है