हरसहाय चौधरी (जमवारामगढ़ संवाददाता)
गठवाड़ी,,राजस्थान में सहकारिता चुनाव का कार्यक्रम घोषित हो चुका है मतदाता सूची चस्पा कर दी गई जिसके लिए नामांकन 7 सितंबर को भरे जाएंगे 17 सितंबर को वोटिंग होगी सरकार ने सदस्यता क्रमांक के अनुसार 12 वार्ड घोषित किए हैं गांव में चुनाव को लेकर किसानों की जगह-जगह चौपाले सजने लगी है चर्चा में किसानों का गुस्सा भी नजर आया की आशंका है सरकार गुपचुप तरीके से सहकारी समितियों के चुनाव कराना चाहती है ताकि अपने चहेतों को इस संस्था में पदासीन कर सकें जनता मैं माकूल चुनाव का प्रचार प्रसार नहीं किया जा रहा है ग्राम सेवा सहकारी समिति गठवाड़ी के व्यवस्थापक पूरणमल जाट ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा की कि हम पारदर्शी चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं हमने वोटर लिस्ट दो तीन जगह चस्पा करवा दी है कोई भी सदस्य वोटर लिस्ट संस्था में आकर प्राप्त कर सकता है