राजस्थान के नागौर जिले के गांव गोटन के समाजसेवी अनार दीन खान की सेहत के लिए हो रही हैं दुआएं, हिन्दू – मुस्लिम समुदाय के लिए हर समय सुख और दुख में काम आने वाले समाजसेवी की तबीयत नासाज,राष्ट्रीय मुस्लिम महासभा के पद अधिकारी पहुंचे उनसे मिलने खान से मिलकर पूछी कुशलक्षेम राष्ट्रीय मुस्लिम महासभा प्रमुख सैय्यद साहेबे आलम ने फोन कर जानी उनकी सेहत तबियत की जानकारी व जयपुर में आयत करीमा में करवाई दुआ ब्लड कैंसर के चलते मुंबई के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए करवाया गया भर्ती
प्रदेशस्तरीय समाजसेवी अनारदीन हाजी छोटू खान चल रहे नासाज राजस्थान के नागौर जिले के गांव गोटन से रखते हैं ताल्लुक वही अनारदीन के शुभचिंतक और सर्व धर्म की तरफ से सेहत मंदी के लिए हो रही दुआएं,
मस्जिदों में चल रहा दुआओं का दौर तो वहीं दूसरी तरफ मंदिरों में हो रही प्रार्थना
*गरीबों की मदद के लिए जाने जाते हैं भामाशाह अनारदीन हाजी छोटू खान गोटन*