मनोहरपुर ,,भामाशाह डीके सोनी ने गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर आमजन की खुशहाली और सुख – समृद्धि की कामना करते हुए कस्बे वासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है सोनी ने कहा कि कोई भी नया काम शुरू करने से पहले गणेश जी की आराधना से आगे आने वाली बाधाएं दूर होती है सोनी ने कहा कि भगवान गणपति ने माता पिता के प्रति सदैव आदर एवं सम्मान का भाव रखा इससे प्रेरणा लेकर हमें भी अपने बुजुर्गों, माता-पिता और बड़ों के प्रति सम्मान रखना चाहिए सोनी ने इस अवसर पर कस्बे वासियों से अपील की है कि वे गणेश चतुर्थी के पर्व को भाईचारे, सौहार्द एवं उल्लास के साथ मनाएं सोनी ने कहा कि गणेश जी की प्रतिमा को ध्यान से देखने पर हमें बहुत सी शिक्षाएं मिलती है जिनका ध्यान पूर्वक चिंतन और मनन करने और अपने व्यवहार में उतारने से हमारे कृतित्व व्यक्तित्व में एक नई चमक पैदा होती है और हम ऊपर उठने लगते हैं हमारी आभा – प्रभा में निखार आने लगता है कर्तव्यनिष्ठ, परिश्रमी, गरीबों के मसीहा, दयालु, जनता को राहत पहुंचाने वाले और कोरोना में गरीबों की मदद करने वाले भामाशाह डी के सोनी को प्रजापति समाज द्वारा मालाए पहनाकर व सांफ़ा बंधवाकर सम्मानित किया गया है