जयपुर,, खोनागोरियन इलाके में पति ने 30 हजार रुपए के लिए आवेश में आकर आठ माह गर्भवती पत्नी का गला दबा कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लिया। वहीं एफएसएल के अभय प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य एकत्रित किए। मामले में युवती के भाई फिरोज अहमद ने युवती के पति मजहर, ससुर मइनुद्दीन, सास व परिचितों विरुद्ध दहेज हत्या व आपराधिक षड्यंत्र का मामला दर्ज करवाया है।एसीपी मालवीय नगर देवी सहाय ने बताया कि मृतका गुलशन निवासी शायना विहार का अपने पति मजहर से रुपए को लेकर बुधवार रात विवाद हो गया जिसके बाद मजहर ने गुरूवार को महिला का गला दबाकर महिला की हत्या कर दी पोस्टमार्टम करवाकर शव गुरुवार सुबह परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया मृतका के जीजा रहीम नगर निवासी नयूम खां ने बताया कि रुपए के विवाद को लेकर गुलशन बुधवार शाम पीहर में आई थी। इस संबंध में चर्चा भी की, लेकिन विवाद इस तरह बढ़ जाएगा किसी को नहीं मालूम था। वह अपने ससुराल चली गई। गुरूवार सुबह 8 बजे हमें पुलिस के माध्यम से गुलशन की मौत की सूचना मिली। आरोप है कि गुलशन के ससुराल वाले अकसर दहेज की मांग करते थे।नहीं जा रहा था काम पर गुलशन का विवाह 21 फरवरी 2022 को मजहर से हुआ था। मजहर एक दो महीने से बीमार होने के कारण काम पर नहीं जा रहा था इस दौरान युवती के परिवार वाले ही पूरी देख रेख कर रहे थे लेकिन, 30 हजार रुपए की मांग पूरी नहीं कर पाए उसने गुलशन ही नहीं उसकी संतान की भी हत्या कर दी